Haryana Chief Minister Nayab Singh sought blessings from elderly women engaged in kirtan at Atal Park in Karnal today and shared his thoughts. The women expressed pride in having the Chief Minister among them, and took the opportunity to present their demands, which were promptly addressed by the Chief Minister.
Chief Minister also interacted with children in the park, delighting them with selfies and conversation. The Chief Minister engaged in discussions with elderly women and children during his visit to Karnal's Atal Park on Sunday. Accompanied by Gharaunda MLA Harvinder Kalyan, Deputy Commissioner Uttam Singh, and Superintendent of Police Mohit Handa, he also inspected ongoing construction work.
Upon observing elderly women performing kirtan, the Chief Minister approached them for blessings. He sat among them, listening to their concerns, and upon their request for seating, immediately instructed officials to arrange benches. Additionally, the Chief Minister took memorable photos with children playing in the park and interacted with them.
Notably, the Chief Minister had initiated development projects at Atal Park during the Lok Sabha elections. His surprise inspection aimed to review progress, and all works satisfactorily completed by the administration. Also present on this occasion were Chief Minister's OSD Sanjay Bathla, former Mayor Renubala Gupta, and other officials and dignitaries.
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने करनाल में अटल पार्क में बुजुर्ग महिलाओं के साथ सांझी करी मन की बात
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अटल पार्क में निर्माण कार्यो का किया औचक निरीक्षण, कीर्तन कर रही महिलाओं से लिया आर्शीवाद
करनाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज करनाल में अटल पार्क में कीर्तन कर रही बुजुर्ग महिलाओं से आर्शीवाद लिया और अपने मन की बात को साझा किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। इस दौरान महिलाओं ने अपनी मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी और मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को तुरंत पूरा करने के लिए आदेश दिए।
पार्क में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने स्वयं बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। मुख्यमंत्री नायब सिंह रविवार को करनाल अटल पार्क में बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों के साथ बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री, घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने करनाल के अटल पार्क का अवलोकन किया और निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिलाओं को कीर्तन करते हुए देखा तो मुख्यमंत्री महिलाओं से आर्शीवाद लेने के लिए उनके बीच पहुंच गए। यहां पर बुजुर्ग महिलाओं के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना, महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि महिलाओं के बैठने हेतु बैंच की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने पार्क में खेल रहे बच्चों के साथ यादगारी फोटो भी करवाया और बच्चों के साथ बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान अटल पार्क का निरीक्षण करने के बाद विकास कार्य करने के आदेश दिए थे। इस विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण के लिए अटल पार्क में पहुंचे थे।
इस पार्क में प्रशासन की तरफ से सभी विकास कार्यो को पूरा करवा दिया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री संजय बठला, पूर्व मेयर रेणुबाला गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।