Haryana, Health, Medical Education and Research, AYUSH, and Civil Aviation Minister, Dr. Kamal Gupta said that a Special publicity campaign has been organised by the Department of Information, Public Relations, Languages, and Culture, which aims to spread the government's welfare policies to the public and will continue until July 31.
Dr. Kamal Gupta flagged off the ‘Special Publicity Van’ in Hisar today, stating that the publicity programme will widely promote the facilities, services, and schemes provided by the Haryana government from time to time, along with other public welfare achievements.
He stated that under the leadership of Director General, Information, Public Relations, Language and Culture Department, Sh. Mandip Singh Brar, the month-long special publicity campaign will cover both urban and rural areas of Hisar district.
The campaign will use Haryanvi folk style to inform the public about the government's welfare schemes and achievements. Each day, a Bhajan party will effectively conduct an awareness programme in a different village.
डॉ. कमल गुप्ता ने हिसार में विशेष प्रचार अभियान वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हिसार
हरियाणा के स्वास्थ्य, आयुष व नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है जो कि 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
डॉ. कमल गुप्ता ने आज हिसार में विशेष प्रचार अभियान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में आमजन को हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे में भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में एक माह तक चलने वाले विशेष प्रचार अभियान में हिसार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए आमजन को हरियाणवी लोक शैली में सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। भजन पार्टी द्वारा प्रत्येक दिवस पर एक गांव में प्रभावी रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा।