Tuesday, 04 March 2025

 

 

LATEST NEWS Droupadi Murmu Inaugurates Visitor’s Conference 2024-25 IAF Capability Enhancement Report Presented to Defence Minister Rajnath Singh National duty of every citizen to contribute to the welfare of soldiers & their families : Rajnath Singh at CSR Conclave Yudh Nashian Virudh: DC urges social, religious, sports organisations to come forward against drug abuse First All India Police Kabaddi Cluster Kicks Off in Jalandhar Randeep Hooda Shares Stunning Wildlife Photos, Advocates Conservation on World Wildlife Day Harjot Singh Bains & Finland Ambassador Launch Teacher Training Program Yudh Nashian Virudh : Big action on illegal property of Drug Smuggler in Bathinda Is Anora Available On OTT? Let’s Explore with 5 Dariya News From Nominees to Winners: The Inside Scoop on the Oscars Academy Awards India and Nepal Sign MoU to Strengthen Cooperation in Water, Sanitation, and Hygiene (WASH) INS Shardul, INS Sujata, and ICGS Veera Arrive in Thailand to Strengthen Maritime Cooperation India and Japan Declare 2025-26 as Year of Science & Technology Exchange Oscar Winning Actress Mikey Madison Net Worth 2025: Unveiling Her Income Sources & Career Highlights Sanjeev Arora Discusses Industrial Concerns with Bhagwant Mann India’s R&D Spending Doubles in a Decade, Driving Innovation in AI, Biotech & Quantum Computing Amit Shah Inaugurates Workshop on Sustainability & Circularity in Dairy Sector Punjab Police Busts Cybercrime Racket: Prime Accused Arrested for Running Fake Mining Department Website Himanshu Jain orders Health Department to promote anti-drug campaign to every village of Distt Rupnagar The LaLiga Showdown: Barcelona Vs Real Madrid Kuldeep Singh Pathania calls on Shiv Pratap Shukla

 

Main Ladega Review Underdog Story Narrated With A Lot Of Heart, Starring Akash Pratap Singh

Review, Bollywood, Entertainment, Mumbai, Actor, Cinema, Hindi Films, Movie, Mumbai News, Main Ladega

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

Mumbai , 26 Apr 2024

Movie – Main Ladega 

Director - Gaurav Rana

Cast – Akash Pratap Singh, Gandharv Dewan, Jyoti Gauba, Ashwath Bhatt, Vallari Viraj

Rating: 4 stars

Duration – 2 Hours 28 Minutes

"Main Ladega" is a heart-wrenching and inspirational tale of resilience, determination, and the unwavering human spirit. Directed by Gaurav Rana and starring Akash Pratap Singh in a career-defining role, the film takes the audience on an emotional rollercoaster that is as gripping as it is moving.

The story follows the journey of Akash Pratap Singh, a young man from a broken family, who finds solace and purpose in boxing. Despite facing numerous challenges, including his father's abusive behavior and financial struggles, Akash remains steadfast in his determination to succeed. His character is beautifully portrayed by Singh, who delivers a performance that is raw, authentic, and deeply impactful.

One of the film's strongest aspects is its storytelling. The narrative is engaging and keeps the audience hooked from start to finish. The pacing is perfect, allowing the story to unfold naturally and allowing the characters to develop in a meaningful way. 

The screenplay, written by Akash Pratap Singh himself, is a testament to his talent as a writer. It is both poignant and powerful, with dialogue that is both realistic and impactful. The supporting cast also delivers standout performances, particularly Gandharv Dewan, who plays Akash's coach, and Jyoti Gauba, who plays Akash's mother. 

Their performances add depth and emotional resonance to the film, making the audience truly invested in the characters' journeys. Visually, "Main Ladega" is stunning. The cinematography beautifully captures the grittiness of the boxing scenes, as well as the emotional turmoil of Akash's life. The music, composed by a talented team of musicians, complements the film perfectly, adding to its emotional impact.

Overall, "Main Ladega" is a must-watch film that will leave you feeling inspired and uplifted. It is a powerful reminder of the strength of the human spirit and the power of perseverance. Akash Pratap Singh's performance is nothing short of extraordinary, and it is clear that he is a talent to watch out for in the future.

मैं लड़ेगा रिव्यू : आकाश प्रताप सिंह के मजबूत कंधो पर खड़ी एक मर्मस्पर्शी कहानी 


मुंबई


फिल्म – मैं लड़ेगा 

डायरेक्टर - गौरव राणा 

कास्ट – आकाश प्रताप सिंह, गंधर्व दीवान, ज्योति गौबा, अश्वथ भट्ट, वल्लरी विराज

रेटिंग-  4 स्टार्स 

ड्यूरेशन – 2 घंटा 28 मिनट 

"मैं लड़ेगा" एक मर्मस्पर्शी और जानदार फिल्म है, जो हमें दिखाती है कि मुश्किलों से लड़ना और हारना और फिर खड़े होकर उसका सामना करना ही जिंदगी है। फिल्म के हीरो आकाश प्रताप सिंह की एक्टिंग ने इस कहानी को और भी गहराई और इमोशनल बनाया है, जो हर दर्शक के दिल को छू लेती है। यह फिल्म एक बहुत अच्छे सामाजिक संदेश के साथ एक प्रेरणादायक कहानी बताती है। 

तो चलिए आपको बताते हैं क्या है यह कहानी और क्यों है यह खास। इस फिल्म के अहम किरदार का नाम है आकाश (आकाश प्रताप सिंह)। आकाश एक बेहद आम परिवार से आने वाला आम लड़का है, जिसकी जिंदगी की परेशानियां कभी कम नहीं होती। दरअसल, उसकी जिंदगी की सभी बड़ी परेशानी उसके पिता हैं। 

आकाश के पिता को शराब पीने की आदत होती है, इतना ही नहीं वह घर में झगड़ा करते हैं और उससे भी मन नहीं भरता तो मारते भी हैं। इन सभी चीजों से परेशान आकाश की मां उसे और उसके छोटे भाई को लेकर अपने पिता के घर एक दिन चली जाती है। इन सब के बीच आकाश की पढ़ाई न खराब हो इसलिए उसकी मां और नाना उसे आर्मी हॉस्टल भेजने का फैसला करते हैं। 

आकाश मां को छोड़कर जाना नहीं चाहता लेकिन आखिर में उसे मां की बात माननी ही पड़ती है। एक तरफ मां को लगता है कि हॉस्टल में भेजने से आकाश को एक सुरक्षित जगह पर रहने के लिए मिल गया है, साथ ही वह स्कूल और अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान दे सकेगा। हॉस्टल में रहते समय आकाश को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

लेकिन एक क्लासमेट की मदद से उसका हौसला बढ़ता है और वह मुश्किलों का सामना करता है। हॉस्टल से भागने वाला आकाश अब कुछ करना चाहता है। अपने परिवार खास कर अपनी मां को सहारा देने के लिए और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के साथ, आकाश हॉस्टल में होने वाले बॉक्सिंग कंपटीशन में भाग लेने का फैसला करता है। 

हालांकि, उसे बॉक्सिंग सिखाने वाला कोई नहीं मिलता और जो मिलता है वो उसे सिखाना नहीं चाहता। दरअसल, उसी के क्लास में मौजूद गुरपाल कई साल से बॉक्सिंग का वो खिताब अपने नाम करने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन उसे कभी कामयाबी नहीं मिलती। हालांकि, गुरपाल बाद में मान जाता है और इस तरह से आकाश अपने बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ता है।

आकाश प्रताप सिंह ने फिल्म में आकाश की भूमिका निभाते हुए शानदार काम किया है। उन्होंने अपने किरदार के इमोशंस और संघर्षों को, दर्द से लेकर सफलता मिलने तक के सफर को बहुत खूबसूरती से पेश किया है, और यही वह चीज है जो फिल्म को रियल टच दे रही है। कहा जाए तो उनकी एक्टिंग फिल्म की मजबूत कड़ी है और इसने ही इसे इतना शक्तिशाली बनाया है। 

उनके किरदार से हमें देखने मिलता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम आगे बढ़ते रहना चाहिए। एक मुश्किल पारिवारिक स्थिति से जूझ रहे बच्चे का उनका किरदार असल में दिल को छू लेने वाला है।  आकाश प्रताप सिंह ने फिल्म में अपनी भूमिका को निभाते हुए शानदार एक्टिंग का परिचय दिया है। 

उन्होंने अपनी एक्टिंग से अपने किरदार के भावनाओं और संघर्षों को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया है, जो दर्शकों को रेलिटेबल लगता हैं, उनकी अपने किरदार के प्रति सच्चाई फिल्म को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है, और दर्शकों को एक असली कहानी और मजबूत संदेश देती हैं, दूसरे एक्टर्स की बात करें तो, गंधर्व दीवान, वल्लरी विराज और अश्वथ भट्ट ने बेहतरीन काम किया है। 

उन्होंने कहानी को रियल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, साथ अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। आकाश प्रताप सिंह ने फिल्म में एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि इस फिल्म की कहानी, और डायलॉग भी लिखे है और यह वाकई में बहुत ही शानदार हैं. इसमें इमोशन, ड्रामा और रियलिटी का बेहतरीन मिक्चर है। उनकी राइटिंग किरदारों में गहराई तक उतरती है, जिससे कहानी से जुड़ना आसान हो जाता है। 

गौरव राणा ने "मैं लड़ेगा" का डायरेक्शन बहुत बढ़िया किया है। "मैं लडेगा" का म्यूजिक बहुत अलग सा हैं, फिल्म में हर मूड के लिए एक शानदार गाना हैं, फिल्म का म्यूजिक कमाल का है, साथ ही कैमरा वर्क भी बहुत बढ़िया है, जिसमें मुश्किल बॉक्सिंग सीन और आकाश के सामने आने वाली मुश्किलों को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।

 

Tags: Review , Bollywood , Entertainment , Mumbai , Actor , Cinema , Hindi Films , Movie , Mumbai News , Main Ladega

 

 

related news

 

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2025 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD