Tuesday, 04 March 2025

 

 

खास खबरें युवाओं को प्रेरित करने और समुद्री विरासत का सम्मान करने के लिए भारतीय नौसेना की ईस्ट कोस्ट मोटर कार रैली कोलकाता से रवाना हुई समुद्री सहयोग को मजबूत करने के लिए आईएनएस शार्दुल, आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस वीरा थाईलैंड पहुंचे नरेंद्र मोदी ने गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की द्रौपदी मुर्मु ने विजिटर्स कॉन्फ्रेंस 2024-25 का उद्घाटन किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय वायु सेना की क्षमता वृद्धि रिपोर्ट प्रस्तुत सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण में योगदान देना प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है : सीएसआर कॉन्क्लेव में राजनाथ सिंह 'युद्ध नशे के विरुद्ध' - डिप्टी कमिश्नर की ओर से सामाजिक, धार्मिक, खेल संस्थाओं को नशों के खिलाफ आगे आने की अपील जालंधर में पहले ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी क्लस्टर की शुरुआत रणदीप हुड्डा ने विश्व वन्यजीव दिवस पर साझा किया दिल छू लेने वाला संदेश, कहा – जंगल मेरा दूसरा घर है हरजोत सिंह बैंस और फिनलैंड के राजदूत ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया युद्ध नशों के विरुद्ध : बठिंडा में नशा तस्करों की गैर-कानूनी संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पशु/पक्षियों का संरक्षण आवश्यक - राव नरबीर सिंह संजीव अरोड़ा ने भगवंत मान से औद्योगिक चिंताओं पर चर्चा की अमित शाह ने डेयरी क्षेत्र में स्थिरता और परिपत्रता पर कार्यशाला का उद्घाटन किया पंजाब पुलिस ने साइबर क्राइम रैकेट का भंडाफोड़ किया: फर्जी खनन विभाग की वेबसाइट चलाने के आरोप में मुख्य आरोपी गिरफ्तार पंजाब की महिला हेल्पलाइन 181: संकटग्रस्त महिलाओं के लिए जीवन रेखा मोहाली पुलिस ने विशेष अभियान 'युद्ध नशों के विरुद्ध ' के तहत ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसा जगत प्रकाश नड्डा ने आरएचटीसी नजफगढ़ और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा : पेक को मिली 7.5 करोड़ की PURSE ग्रांट हरियाणा में विकास पर अनिल विज का जोर भारत की समृद्ध परंपरा और संस्कृति बनेगी 'विकसित भारत' की पहचान : नायब सिंह सैनी

 

सीजीसी लांडरां ने प्रभावी शिक्षण के लिए उन्नत आईसीटी उपकरणों पर कार्यशाला आयोजित की

CGC Landran, Landran, Chandigarh Group Of Colleges, Satnam Singh Sandhu, Rashpal Singh Dhaliwal, Internal Quality Assurance Cell, IQAC
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

लांडरां , 03 Mar 2025

सीजीसी लांडरां के इंटरनल क्वालिटी अशुरन्स सेल (आईक्यूएसी) द्वारा "एडवांस्ड आईसीटी टूल्स फिर इफेक्टिव टीचिंग एंड लर्निंग" विषय पर एक दिवसीय हैंड्स ऑन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 180 फैकल्टी मेंबर्स सदस्यों ने भाग लिया। 

इस वर्कशॉप का उद्देश्य ट्रेडिशनल टीचिंग मेथड्स और आजकी आधुनिक डिजिटल लर्निंग के बीच के गैप को ख़त्म करना था। शिक्षकों को एआई-पोवरड टूल्स और इनोवेटिव पेडगोजिकल स्ट्रैटेजेज़ से लैस कर छात्र सहभागिता और अधिगम परिणामों को बेहतर बनाने की दिशा में प्रशिक्षित किया गया। 

इस वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह में डॉ. पी.एन. हृषीकेशा, कैंपस डायरेक्टर, सीजीसी लांडरां, डॉ. हरसिमरन कौर, डीन, आईक्यूएसी, सीजीसी लांडरां सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के एक्सपर्ट्स ने भाग लिया, जिनमें श्री तनवीर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, आईआईटी बॉम्बे स्पोकन ट्यूटोरियल्स, शामिल थे, जिन्होंने ‘टूल्स फॉर इफेक्टिव टीचिंग एंड लर्निंग’ विषय पर सेशन प्रस्तुत किया। 

उनके सेशन में कैनवा, मिक्सो, लूका, चैटजीपीटी, जेमिनी, एडोब फायरफ्लाई, मर्लिन, नेमलिक्स और गामा एआई जैसे एआई और डिजिटल टूल्स पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में इन उपकरणों के व्यावहारिक अनुप्रयोगों की जानकारी दी गई। 

श्री अमित कुमार मेहता,मेंटर, प्रेरणा प्रोग्राम, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, ने ‘टीचिंग लर्निंग प्रैक्टिसेज, 21वीं सदी की शिक्षण पद्धति, विश्व आर्थिक मंच की कौशल आवश्यकताएं एवं आईपीआर और क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंसिंग’ पर एक ज्ञानवर्धक सत्र का संचालन किया।

उनके व्याख्यान ने आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के लीगल आस्पेक्ट्स पर जोर दिया, जिससे ऑनलाइन रिसोर्सेज के नैतिक और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित किया जा सके। प्रतिभागियों ने हैंड्स ऑन एक्सरसाइजेज में ज़ोर शोर भाग लिया, जहां उन्होंने इंटरैक्टिव ई-कंटेंट विकसित करने और अपने शिक्षण तरीकों को बेहतर बनाने के लिए उन्नत आईसीटी टूल्स का उपयोग करना सीखा। 

इस कार्यक्रम ने शिक्षकों के लिए एक टेक्नोलॉजी ड्रिवेन, कलबोरेटिव और इंटरैक्टिव एनवायरनमेंट  को प्रोत्साहित किया। इस वर्कशॉप के प्रमुख परिणामों में फैकल्टी मेंबर्स की डिजिटल दक्षता में वृद्धि शामिल रही। प्रतिभागियों ने एआई टूल्स के साथ प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त किया, 21वीं सदी की शिक्षण पद्धतियों की गहन समझ विकसित की और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) एवं क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंसिंग के बारे में ज्ञान प्राप्त किया, जिससे सामग्री निर्माण में कानूनी अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। 

इन उन्नत उपकरणों से शिक्षकों को सुसज्जित कर, इस कार्यक्रम ने ग्लोबल एजुकेशन स्टैंडर्ड्स के अनुरूप नवाचार-आधारित शिक्षण पद्धतियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह वर्कशॉप शैक्षणिक उत्कृष्टता और शिक्षा में तकनीकी प्रगति के प्रति सीजीसी लांडरां की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 

Tags: CGC Landran , Landran , Chandigarh Group Of Colleges , Satnam Singh Sandhu , Rashpal Singh Dhaliwal , Internal Quality Assurance Cell , IQAC

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2025 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD