Sunday, 23 June 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में लड़ा जाएगा जालंधर उपचुनाव, आम आदमी पार्टी भारी मतों से दर्ज करेगी जीत : कुलदीप धालीवाल मुख्य मंत्री ने भक्त कबीर जी के जीवन और फलसफे पर व्यापक खोज करने के लिए ‘ भक्त कबीर धाम’ स्थापित करने का किया ऐलान अमित शाह ने आज 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में योगाभ्यास किया अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में ₹36 करोड़ की लागत से बने 30 स्मार्ट स्कूलों का ई-लोकार्पण किया भारी उद्योग मंत्रालय ने 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने योग के महत्व पर बल दिया और शारीरिक व मानसिक आरोग्य के लिए दैनिक जीवन में योग को अपनाने का सुझाव दिया भूपेन्द्र यादव ने कहा कि विश्व की समस्याओं का समाधान भारतीय जीवन शैली में निहित है भूपेंद्र यादव ने देश भर में जंगलों में लगने वाली आग के प्रबंधन एवं नियंत्रण के बारे में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की प्रल्हाद जोशी ने त्यागराज स्टेडियम में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने भारत मंडपम में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में 1 कोर में सैनिकों के साथ योग किया केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की 10वीं किस्त का शुभारंभ किया "प्रधानमंत्री के विजन से योग का हमारा प्राचीन अभ्यास समग्र आरोग्य प्राप्ति के लिए विश्व में एक शक्तिशाली साधन बन गया है : जी. किशन रेड्डी किंजारापु राममोहन नायडू ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली के राजीव गांधी भवन में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूसा परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया अपनी ज़रूरतों में आप प्रभु की जरूरत को सम्मिलित कर दो सांसद जयप्रकाश पुरूष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त हैं जो महिलाओं को पैर की जूती समझते हैं : सुनैना चौटाला सांसद संजीव अरोड़ा ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्री चिराग पासवान से की मुलाकात पी. एस. पी. सी. एल ने 19 जून को 16,078 मेगावाट की सबसे अधिक माँग को सफलतापूर्वक पूरा कियाः हरभजन सिंह ई. टी. ओ. आईपीएल में मैंने बहुत कुछ सीखा, वही यंगस्टर्स को देने की कोशिश कर रहा हूं: रमनदीप सिंह ज़मीन का इंतकाल करने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

 

एएपी मतलब आम आदमी पार्टी नहीं,बल्कि एंटी औरत पार्टी है-शहजाद पूनावाला

पहले करो भ्रष्टाचार और फिर दुराचार यही बन चुका है आम आदमी पार्टी का शिष्टाचार और व्यवहार

Shehzad Poonawala, Jatinder Pal Malhotra, Jitender Pal Malhotra, BJP Chandigarh, Bharatiya Janata Party, BJP
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 28 May 2024

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि भ्रष्टाचार और महिलाओं से दुराचार आम आदमी पार्टी का शिष्टाचार और व्यवहार बन चुका है। उन्होंने चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी यानी एएपी का नया नाम अब एंटी औरत पार्टी बोलना चाहिए,क्योंकि जब भी इस पार्टी के नेताओं द्वारा महिलाओं से दुराचार की बात सामने आती है तो वह महिलाओं के सम्मान और उन्हें न्याय दिलाने और उनके समर्थन में बोलने की बजाए दुराचारियों के साथ खड़े दिखाई देते हैं।

 फिर चाहे देश में राशन कार्ड बनवाने का नया माडल देने वाले आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक रहे संदीप कुमार हों या अपनी ही पत्नी का उत्पीड़न करने वाले दिल्ली सरकार के मंत्री रहे सोमनाथ भारती,अनुसूचित समाज के बच्चों के साथ दुराचार करने वाले लाल चंद कटार चक, विभव कुमार और नौकरी दिलाने की एवज में 21 साल की युवती के साथ दुराचार करने वाले पंजाब के मंत्री बलकार सिंह हों।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि महिलाओं से दुराचार करने वाले आम आदमी पार्टी के इन नेताओं को हर बार केजरीवाल का संरक्षण क्यों मिलता है ? इसका जवाब कम से कम इंडी गठबंधन के नेताओं को जरुर अरविंद केजरीवाल से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,मनीष तिवारी,ममता बैनर्जी,अखिलेश यादव,प्रियंका चतुर्वेदी से मेरा सवाल है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार किए जा रहे महिलाओं से दुराचार के मामलों में यह सब खामोश क्यों है ?

पूनावाला ने कहा कि इंडी गंठबंधन के इन नेताओं को देश इनकी चयनात्मक चुप्पी के रुप में देख रहा है,जिसे वह और बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि ताजा मामला पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री बलकार सिंह का सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही बलकार सिंह की इस शर्मनाक वीडियो के बारे में वह ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे,क्योंकि यह पूरे देश के सामने हैं कि किस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार का मंत्री एक युवती को नौकरी दिलाने की एवज में शोषण करता दिखाई दे रहा है।

इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद भी दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल जालंधर में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आरोपी बलकार सिंह के साथ नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान तो नोमिनी मुख्यमंत्री हैं,जबकि कर्ताधर्ता तो केजरीवाल हैं। उन्हें चाहिए था कि इस घटनाक्रम के सामने आने के तुरंत बाद पंजाब के दुराचारी मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए,लेकिन वह उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने के नाम साथ घूम रहे हैं।

हालांकि इस मामले में भारतीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। मगर चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष तिवारी ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया। चंडीगढ़ में समर्थन की वजह से वह इस घनौने घटनाक्रम पर महिलाओं के हक में बोलने की बजाए चुप बैठे हैं,जबकि पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और संगरुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल खैरा ने इस घटनाक्रम की निंदा की है।  

शहजाद पूनावाला ने धर्म के आधार पर आरक्षण पर कहा कि इंडी गठबंधन मुस्लिम वोट बैंक के लिए संविधान के खिलाफ मुजरा करने पर तुला है और ऊपर से संविधान बचाने की बात करता है,जबकि हकीकत यह है कि इंडी गठबंधन के नेता मुस्लिम वोट के लिए बाबा साहिब के संविधान के खिलाफ जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन भाजपा पर सांप्रदायिक होने के आरोप लगाता है,जबकि संविधान के खिलाफ जाकर धर्म के आधार पर आरक्षण की सोच रखना सांप्रदायिकता है।

उन्होंने इंडी गठबंधन से सवाल किया कि आप लिख कर क्यों नहीं देते कि हम कभी भी ओबीसी कोटा को काट कर मुस्लिम धर्म को आरक्षण नहीं देंगे।उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के इस रवैये पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा प्रहार किया है।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि इंडी गठबंधन का एक ही नारा है मोदी हटाओ,मोदी हटाओ,लेकिन इसके बाद क्या करना है,इसका कोई विजन उसके पास नहीं है।

भारत की दशा और दिशा क्या होगी, इसका कोई रोडमैप इंडी गठबंधन के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि एक जून को चुनाव का अंतिम चरण है और चंद दिन बचे हैं परिणाम घोषित होने में। परिणाम घोषित होते ही इंडी गठबंधन कहां गया,पता भी नहीं लगेगा।

New name of Aam Aadmi Party i.e. AAP should now be called Anti-Aurat Party

Manish Tewari silent on the misconduct case of Punjab Minister Balkar Singh

Chandigarh

BJP national spokesperson Shehzad Poonawala while referring to Punjab minister Balkar Singh's obscene case said the new name of Aam Aadmi Party i.e. AAP should now be called Anti-Aurat Party. "Whenever the issue of misbehavior with women by the leaders of this party comes to light, he will fight for the respect of women and to provide them justice.

And instead of speaking against it, they are seen standing with the culprits. Be it Aam Aadmi Party MLA from Delhi Sandeep Kumar, who gave a new model of making ration cards in the country, or Somnath Bharti, a Delhi government minister who harassed his own wife, Lal Chand, who molested the children of the scheduled community.

Katar Chak, Vibhav Kumar and Punjab minister Balkar Singh, who molested a 21-year-old girl in exchange for providing her a job. Shehzad Poonawala said why do these Aam Aadmi Party leaders who misbehave with women get the protection of Kejriwal every time?

At least the leaders of INDI alliance should definitely take the answer to this from Arvind Kejriwal. He said my question to Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Manish Tiwari, Mamta Banerjee, Akhilesh Yadav, Priyanka Chaturvedi is that why are they all silent in the cases of continuous misbehavior with women by Aam Aadmi Party leaders?

Poonawala said the country is seeing these leaders of INDI alliance as their selective silence, which it will not tolerate any more. He said the latest case has come to light of Balkar Singh, a minister in the Aam Aadmi Party government in Punjab.

He will not say much about this shameful video of Balkar Singh which is becoming increasingly viral on social media, because it is in front of the whole country how the minister of Aam Aadmi Party government is exploiting a young woman in exchange for getting her a job.

Even after this entire episode came to light, Delhi CM Arvind Kejriwal is seen with accused Balkar Singh during the election campaign in Jalandhar. He said Punjab CM Bhagwant Mann is the nominee Chief Minister, while Kejriwal is the doer.

They should have immediately dismissed the miscreant minister of Punjab after this incident came to light and a high level inquiry should be conducted, but they are roaming around in the name of taking strict action against him.

However, the Women Commission has taken cognizance of this matter. But in Chandigarh, Congress and Aam Aadmi Party candidate Manish Tewari has not yet given any statement in this matter.

Due to support in Chandigarh, he is sitting silent on this disgusting incident instead of speaking in favor of women, while former Punjab CM Charanjit Singh Channi and Congress candidate from Sangrur Sukhpal Khaira have condemned this incident.  

Shahzad Poonawala said for reservation on the basis of religion the INDI alliance is bent upon opposing the Constitution for the Muslim vote bank and on top of that it talks about saving the Constitution. He said the INDI alliance accuses the BJP of being communal, whereas going against the Constitution and thinking of reservation on the basis of religion is communalism.

He asked the INDI alliance that why don't you give in writing that we will never give reservation to Muslims by cutting the OBC quota. He said Prime Minister Narendra Modi has strongly attacked this attitude of the INDI alliance.

BJP President Jatinder Pal Malhotra said the INDI alliance has only one slogan: remove Modi, remove Modi, but it has no vision of what to do after this. INDI alliance does not have any roadmap as to what will be the condition and direction of India.

He said the last phase of elections is on June 1 and only a few days are left for the results to be declared. It will not be known where the INDI alliance went as soon as the results were declared.

 

Tags: Shehzad Poonawala , Jatinder Pal Malhotra , Jitender Pal Malhotra , BJP Chandigarh , Bharatiya Janata Party , BJP

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD