खतरों का सीजन आखिरकार वापस आ गया है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट से भरे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' ( Khatron Ke Khiladi 12) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल में इससे जुड़ी कुछ विशेष जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है की शो टेलीविजन स्क्रीन्स पर दस्तक देने वाला है। मोस्ट पॉपुलर 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में कई जानी मानी हस्तियां स्टंट करती हुई नज़र आएंगी जिनकी सूची हम आपको नीचे बताने वाले है लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि शो के होस्ट और बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी पूरी टीम के साथ शूटिंग के लिए केप टाउन पहुंच चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद रोहित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है।
सिर्फ शेट्टी ही नहीं, बल्कि बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलाइक जो पहले ही शूटिंग के स्थान पर पहुंच चुकी हैं, ने भी रोहित के साथ एक वीडियो साझा किया। उन्होंने मस्ती से भरे शूट में एक झलक दी। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आ रहे हैं हम, धमाल मचाने कुछ इस स्टाइल में……. खतरों के खिलाड़ी के सबसे रोमांचक, रोमांच से भरे सीजन की शूटिंग शुरू"
शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
'खतरों के खिलाड़ी 12' में इस बार रुबीना दिलाइक, सृति झा, शिवांगी जोशी, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, प्रतीक सहजपाल, मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, निशांत भट्ट और जन्नत जुबैर के बीच में हमें खिताबी जंग देखने को मिलेगी।
कब होगा ये शो टेलीकॉस्ट
रोहित शेट्टी इस समय अपनी आगामी वेब सीरीज में भी व्यस्त हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अभिनय करते दिखाई देंगे। लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार ये शो सात अगस्त से कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा। शो की, शूटिंग की खबर ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 12 कलर्स पर डांस दीवाने जूनियर्स की जगह टेलीकॉस्ट किया जाएगा।
English : Shoot Of Khatron Ke Khiladi 12 Begins, Contestant Names Revealed