5 Dariya News

संतों के अवतार दिवस पर पौधा रोपण करना बहुत बडी सेवा है - सांगवान

5 दरिया न्यूज(प्रशांत प्रवीण कौशिक)

घरौण्डा 17-Aug-2013

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ों का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान है। यह बात हल्का विधायक नरेन्द्र सांगवान ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्यनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स द्वारा 15 अगस्त के पावन अवसर पर चलाए गए पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ करने के बाद संगत को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यातिथि के रूप मे पहुंचे सांगवान ने गांव चौरा से पहला पौधा लगाकर इस अभियान की शुरूआत की। उन्होने कहा कि संतों के अवतार दिवस पर पौधा रोपण करना बहुत बडी सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने बच्चे के जन्म दिन व अन्य खुशी के मौके पर पौधा रोपण करना चाहिए व अपने बच्चे की तरह ही उसको पाल पोष कर बडा पेड़ बनाना चाहिए। सांगवान ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगभग सैकडां मानवता भलाई के कार्य किये जाते है जिनमे से पौधा रोपण भी एक है। उन्होने डेरा सच्चा सौदा द्वारा करनाल मे चलाए गए सफाई अभियान की जमकर तारीफ की । उन्होने कहा कि गुरूजी की प्रेरणा से चलाया गया सफाई अभियान करनाल के इतिहास मे एक अमिट छाप छोड़ गया र्है। इस अवसर पर पूरे घरौंडा ब्लाक मे विभिन्न स्थानों पर साध-संगत द्वारा 5005 पौधे लगाए गए। इस मौके पर ब्लाक भंगीदास बलिन्द्र इन्सां,जसविन्द्र जस्सा मंगलौरा,सात मैम्बर ज्ञान चंद,सुरेश कुमार,रामफल,पाला राम ,डा.ईश्वर धीमान,मांगा राम,बीरू राम,यशपाल,मदन लाल सेठी,कृ ष्ण,सुनिता, अनिता ,ललीता,संतोष,सीमा, रेखा रानी सहित सैकड़¸¸ो की संख्या मे साध संगत मौजूद थी।