5 Dariya News

रक्त दान किसी को जीवन दान देने के बराबर है : नरेन्द्र सांगवान

5 दरिया न्यूज (प्रशांत कौशिक प्रवीण)

घरौण्डा/कोहण्ड 21-Jul-2013

विधायक नरेन्द्र सांगवान ने कहा की रक्त दान किसी को जीवन दान देने के बराबर है। हम सबको चाहिए की साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करें क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। ये भारत विकास परिषद की ओर से रेलवे रोड स्थित देवी मंदिर सभागार में आयोजित रक्त दान शिविर में बतौर मुख्यआतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा की रक्त की कमी के कारण आये दिन कोई न कोई व्यक्ति दम तोड़ देता है। युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होने कहा की हम सब को यह प्रण लेना चाहिए की खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत न हो। एमएलए ने बताया की वे स्वयं 49 बार रक्तदान कर चुके हैं। भाविप की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए नरेन्द्र सांगवान ने कहा की वास्तव में यह क सराहनिय कार्य है। रविवार को सम्पन हुए रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवक युवतियों ने 122 युनिट रक्त दान किया। शिविर में आदर्श युवा मंडल डींगर माजरा, ग्रामीण युवा विकास क्लब बजीदा जट्टान, युवा ग्रामीण विकास समिति गढ़ी भरल व शिव शक्ति युवा संगठन अमृतपुर कलां के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्र सगंठन व एचएलएल लाइफकेयर द्वारा रक्तदाताओं को एड़स बारे जागरूक भी किया गया। इस मौके पर भाविप अध्यक्ष अजय सिंगला, कार्यक्रम आयोजक नरेन्द्र लाठर, ,केहर सिंह परमाल, नरेश, महावीर, रामराज, रामफल, मुस्लीम,राजेन्द्र अमर, राजेश गर्ग, हुतेश सैठी, सुभाष गुप्ता, राजेश आर्य, सतीश त्यागी, उपासना त्यागी, प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्र सिंगला सहीत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।