5 Dariya News

पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेबों पर ढाका-- नरेंद्र सांगवान

5 दरिया न्यूज ( प्रशांत प्रवीण कौशिक)

घरौण्डा 16-Jul-2013

घरौंडा के विधायक नरेंद्र सांगवान ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेबों पर ढाका डाला है। उन्होंने कहा कि आए दिन नए नए बहाने बनाकर सरकार पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है। पेट्रोल के दाम बढऩे का असर आम जनता पर पड़ता है जिससे मंहगाई ओर भी अधिक बढ़ जाती है। विधायक श्री सांगवान घरौंडा खंड के गांव हसनपुर में 20 जुलाई को नई अनाज मंडी में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए ग्रामीणों को न्यौता देने पहुंचे थे। उन्होंने गांव कोहंड, गुढा, शेखपूरा खालसा, मलिकपूर, उपली, रसीन, झिंवरेहड़ी, खरकाली सहित दर्जनभर गांवों को दौरा किया और लोगों को भारी संख्या में कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचने का आह्वान किया। विधायक नरेंद्र सांगवान ने आगे कहा कि कांग्रेस और मंहगाई एक सिक्के के दो पहलू है और जब जब कांग्रेस सत्ता में आती है मंहगाई साथ लाती है।

इस अवसर पर हल्का अध्यक्ष दीप चंद राणा, पूर्व चैयरमेन राजबीर स्टोंडी, पूर्व चैयरमेन कुलदीप सिंह शेखपूरा, किसान सेल के प्रदेश महासचिव कुलदीप मान,हल्का बीसी सैल अध्यक्ष ईश्म सिंह पाल, सुमेर डिंगर माजरा, नरेश फोर, युवा प्रधान जितेंद्र नेहरा, प्रमोद फोर, एससी सेल हल्का अध्यक्ष जोगिंद्र रावर, जोगिंद्र संधू, बलबीर पूनिया, महेंद्र कोहंड, ओमप्रकाश गुढा, महासिंह गुढा, प्रतिम सिंह गुढा, गजे सिंह, जोगिंद्र अलिपूरा, अंशबीर, राजपाल नम्बरदार, तेजप्रकाश, महावीर, प्रदीप पूनिया, धर्मपाल, बंटी लाठर, गुरनाम, धर्मबीर, धर्मसिंह, लवली पूर्व सरंपच, ओमप्रकाश, जयभगवान, राजबीर शर्मा, बिजेंद्र सैन, जोगिंद्र सहित जिला प्रचार सचिव रामा मदान उपस्थित रहे।