5 Dariya News

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व जातिवाद को बढ़ावा मिला-- नरेंद्र सांगवान

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण कौशिक )

घरौण्डा 14-Jul-2013

इनेलो विधायक नरेंद्र सांगवान ने कहा कि 20 जुलाई को नई अनाज मंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए दिशा-निर्देश देंगे।सांगवान ने गढ़ी मुल्तान, कैमला, अलीपुर खालसा, हरिसिंहपुरा, पुंडरी, फरीदपुर, मंगलगढ़ी, गढ़ीभरल, बल्हेड़ा, बरसत, जमालपुर, कल्हेड़ी फूसगढ़, खेडा छपरा, कलवेड़ी, सुभरी, माजरा, रसूलपुर कलां, सोहाना, शेखपुरा, दहा, सिरसी, मदनपुर, बजीदा व डिगर माजरा गांव में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व जातिवाद को बढ़ावा मिला है। इस कारण जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस की जनविरोधी नीति से परेशान होकर लोग बढ़ी संख्या में इनेलो में शामिल हो रहे है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। सांगवान ने कहा कि कांग्रेस सरकार कुछ पूंजीपति लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता पर महंगाई की मार डाल रही है। विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। गांव व शहरों की सड़के खस्ताहाल होने से हादसों की संख्या बढ़ रही है। आने वाले समय में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। उनके कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग के लोगों को समान अधिकार प्राप्त होंगे। इस मौके पर दीप चंद, कुलदीप, कुलदीप मान, सुमेर, नरेश, जितेंद्र नेहरा, प्रमोद, जोगिंद्र, सुलतान, कुलदीप राणा, विजय राणा व हरपाल उपस्थित रहे।