5 Dariya News

आने वाले समय में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे : नरेंद्र सांगवान

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण कौशिक )

घरौण्डा 15-Jul-2013

इनेलो विधायक नरेंद्र सांगवान ने 20 जुलाई को नई अनाज मंडी में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए कस्बे के कई गांव का दौरा कर लोगों को न्यौता दिया। सम्मेलन में ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए दिशा-निर्देश देंगे।सांगवान ने रावंर, गंजोगढ़ी, कैरवाली, अराईपुरा, चौरा, अमृतपुर कलां, अंधेड़ा, दिलावरा, मंगलौरा, लालूपुरा, नगला मेगा व नगला फार्म में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले समय में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। उनके कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग के लोगों को समान अधिकार प्राप्त होंगे। इस मौके पर दीप चंद राणा, कुलदीप, ईश्म सिंह, कुलदीप मान, जोगिंद्र, सुमेर सिंह, कर्ण कालिया, रामपाल, इंद्राज, कमल किशोर, बलवान शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेंद्र, नाथी चौहान व बबली उपस्थित रहे।