5 Dariya News

रक्तदान शिविर का आयोजन,मनुष्य का खून की मनुष्य के काम आता है - सांगवान

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण)

घरौंडा 22-Aug-2014

एसडी मंदिर स्थित सभागार में युवा इनेलो घरौंडा सिटी की ओर से थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। हल्का विधायक नरेंद्र सांगवान ने कार्यक्रम में बतौर मु यअतिथि शिरकत कर रक्तदाताओं के हौंसले को बढ़ाया और रक्तदान को एक महान पुण्य का कार्य बताया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने लगभग 87 यूनिट रक्तदान किया। वीरवार को एसडी मंदिर में युवा इनेलो घरौंडा सिटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और थैलीसीमिया बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान किया। शिविर में युवाओं ने लगभग 87 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम के मु यअतिथि हल्का विधायक नरेंद्र सांगवान ने रक्तदान करने वाले युवाओं को बैच लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया और हमेशा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। 

मुख्यातिथि नरेंद्र सांगवान ने कहा कि थैलीसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें बच्चों को थोड़े-थोड़े समय के बाद खून की जरूरत पड़ती रहती है और उन्हीं थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए समय-समय पर इनेलो की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और साल में दो या तीन बार थैलीसीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इसके अलावा जरूरमंदों के लिए भी रक्तदान शिविर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इनेलो की ओर से अभी तक 37 रक्तदान शिविर लगाए जा चुके है। जिसमें हजारों यूनिट रक्तदान युवाओं ने किया है। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 65 बच्चे थैलीसीमिया बीमारी से ग्रस्त है और जिनको पंद्रह से तीस दिन में खून की जरूरत पड़ती रहती है। उन्होंने कहा कि खून किसी फैक्टरी में नही बनाया जा सकता। मनुष्य का खून की मनुष्य के काम आता है और युवाओं को चाहिए कि वे दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करते रहे।इस मौके पर शहरी प्रधान संदीप टोनी, युवा शहरी प्रधान सरदार हरविंद्र सिंह लाडी, काला राणा, प्रमोद फोर, विमिल गुप्ता, मोहित बत्रा, पुनित चुघ, बंटी शर्मा, जितेंद्र सचदेवा, राजीव अरोड़ा, गगन विग, सुरेंद्र, रिंकू राणा, मोनू चुघ, सोमपाल, सोनू शर्मा, आशीष शर्मा, गौरव शर्मा, गुरनाम ङ्क्षसह, कंवलजीत पान्नू, जोगिंद्र रांवर, विरेंद्र काजल, काला, टिंकू शर्मा, बलवान पान्नू, शंटी माजरा, काला शर्मा, सत्येंद्र श्यान व जिला प्रचार सचिव रामा मदान आदि मौजूद रहे।