5 Dariya News

इनेलो द्वारा रक्तदान शिविर 21 को

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण)

घरौंडा 20-Aug-2014

इनेलो की ओर से 21 अगस्त को घरौंडा के सनातन धर्म मंदिर तकिया चौक में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। ये शिविर थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए लगाया जा रहा है। विधायक नरेंद्र सांगवान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों को एक महीने में दो से तीन बार रक्त की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि करनाल जिला में थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों की सं या करीब 65 है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। रक्तदान महादान है। इससे हम कई जिंदगगियां बचा सकते हैं। 18 से 60 वर्ष तक की आयु का हर स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। रक्त का निर्माण मानव शरीर में होता है और ये मानव के ही काम आता है। इसलिए रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बनें।