5 Dariya News

इनेलो की सरकार आते ही पहला कार्य घरौंडा को उपमण्डल का दर्जा दिलाना-सांगवान

घरौंडा उपमण्डल की मांग को लेकर धरना जारी

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण)

घरौंडा 07-Aug-2014

प्रसिद्ध संस्था समाज कल्याण क्लब द्वारा कई बार समाचारपत्रों के माध्यम से घरौंडा को उपमण्डल का दर्जा देने की मांग लगातार उठाई जा रही थी। जिसे अब क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग देकर पुरजोर से उठाने का निर्णय लिया । इसी कडी मे कई समस्याओं को उठाकर धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक संस्थाओं द्वारा उपमण्डल का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।  आज इसी कडी मे इनेलो के विधायक नरेन्द्र सांगवान व उनके सैंकडो समर्थकों ने बस अड्डें पर धरने को समर्थन दिया। इस मौके पर सांगवान ने कहा कि प्रदेश मे हमारी सरकार आते ही पहला कार्य घराँैडा को उपमण्डल का दर्जा दिलाना होगा। समाज कल्याण क्लब,घरौंडा नागरीक मंच,आईएसी व वीर क्रांती दल द्वारा उपमण्डल की इस मुहिम का इनेलो पार्टी समर्थन करती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश सैन जिला महासचिव इनेलो, अरविन्द राणा,जितेन्द्र नेहरा,धर्मपाल,सुभाष पान्नु,सुरजीत,गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी,सिंह सभा व खालसा क्लब के सदस्य ,योगेन्द्र शर्मा, रघबीर, सत्यवान लीला सैन,जगदीश सैन,रणजीत पाल इत्यादि उपस्थित रहे।

सांगवान ने कहा कि घरौंडा को उप मंडल का दर्जा दिलाने की मांग बहुत पुरानी और जायज है। उन्होनें सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को  विश्वास दिलाया कि उनके इस संर्घष में वे उनके साथ है। उन्होनें  कहा कि घरौंडा हल्के में आज भी मुलभुत सुविधाओं की कमी है तथा आज तक सरकार द्वारा घरौंडा हल्के की अनदेखी की वजह से घरौंडा क्षेत्र विकास के मामले में लगातार पिछडता जा रहा है। घरौंडा आज जनसंख्या और व्यापार के क्षेत्र में भारतमें अपना नाम चमका रहा है। आज घरौंडा का चावल और लिबर्टी का जुता विदेशों में भीअपनी पहचान बना चुका है। अब घरौंडे का उपमण्डल न बनाना सरकार की भेदभाव की नीति है। बलदेव मढ,जेपी शेखपुरा आदि ने कहा कि यह आन्दोलन अब रूकने वाला नहीं है। जब तक मुख्यमंत्री उपमण्डल की मांग को मंजूर नहीं कर लेते तब तक सामाजिक संस्थाओं द्वारा धरना प्रर्दशन चलता रहेगा। मुख्यमंत्री जी ने 10 वर्षो में एकबार भी आकर घरौंडा हल्के के विकास की घोषणा नहीं की। यह तो शुक्र है भगवान का कि हमारा हल्का घरौंडा शेरशाह सुरी मार्ग पर और मीठे पानी से परिपुर्ण है अन्यथा सरकार की अनदेखी देखी जाए तो 90 विधानसभाओं में सबसे पिछड़ा हुआ घरौंडा है। राजनैतिक पार्टीयों भाजपा, इनेलो,हजकां व सामाजिक संस्थाओं ने मांगो को उचित ठहराकर समर्थन दिया।