5 Dariya News

इनेलो का मुकाबला किसी भी पार्टी से नही-सांगवान

दोबारा टिकट के लिए नरेंद्र सांगवान ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व जनता का आभार व्यक्त

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण)

घरौंडा 03-Aug-2014

विधायक नरेंद्र सांगवान सांगवान ने कहा कि हलके की जनता का उनके प्रति प्यार देखते हुए चौटाला साहब ने उनको दोबारा आशीर्वाद दिया है और टिकट देकर हल्के की जनता के बीच भेजा है। विधायक नरेंद्र सांगवान ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौटाला सरकार में प्रदेश का समान विकास हुआ था। जिसे प्रदेश की जनता ने बखूबी देखा, लेकिन मौजूदा सरकार पूरे प्रदेश की सरकार न रहकर मात्र रोहतक की सरकार बनकर रह गई है। प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई गई भेदभाव की नीति से घरौंडा हल्का भी अछूता नही है। आज तक यहां न तो कोई विकास कार्य हुआ और न ही बेरोजगार युवाओं को कोई रोजगार दिया गया।नई अनाज मंडी में इनेलो कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता मीटिंग में बोलते हुए विधायक नरेंद्र सांगवान ने कहा कि उन्होंने हल्के में महिला कॉलेज, बस स्टेंड, सुविधाओं से सम्पन्न अस्पताल, खिलाडिय़ों के लिए बड़ा स्टेडियम, ओवर ब्रिज, सड़कों का निर्माण और रेलवे फाटक संबंधी विभिन्न समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया, लेकिन प्रदेश सरकार ने भेदभाव की नीति अपनाई और उनमें से किसी भी कार्य को आजाम नही दिया जा सका। उन्होंने हल्के की जनता को आश्वासन दिया कि जो भी मुद्दे उन्होंने विधानसभा में उठाए इनेलो सरकार आने के बाद वे उन सभी को पूरा करवाएंगे।

विधायक नरेंद्र सांगवान ने कहा कि आज इनेलो का मुकाबला किसी भी पार्टी से नही है और विधानसभा चुनावों में पार्टी अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी, क्योंकि मौजूद सरकार ने प्रदेश की जनता को सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, लूटपाट, महिला की असुरक्षा, क्षेत्रवाद की भावना का ही तोहफा दिया है। सरकार प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में असफसल साबित हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इनेलो की नीतियों को घर-घर पहुंचाएं। उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय इनेलो का है और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश का समान रूप से विकास होगा।

इस मौके पर हल्का अध्यक्ष दीपचंद राणा, चौधरी कुलदीप सिंह, राजबीर स्टोंडी, ईश्म ङ्क्षसह पाल, बलबीर पूनिया, पोल्लू सांगवान, सुमेर डिंगर माजरा, कुलदीप मान, संदीप टोनी, राजेंद्र जैन, सुरेंद्र सिंगला, पार्षद श्यामलाल पाल, रामसिंह, शिवचरण, गोबिंद सरपंच, जितेंद्र नेहरा, हरपाल अंधेड़ा, निरंजन फौजी, जयभगवान कश्यप, विजय राणा, नाथी राम राणा, रामकुमार राणा, मास्टर ईश्वर, सुभाष पान्नू, राजपाल कैमला, साहब सिंह बरसत, बलकार संधू, महावीर संधू, कमला अहलावत, विकास सरपंच, सुरजीत संधू, जोगिंद्र रांवर, जसवंत बल्हेड़ा, गगनविग, ओंकार शर्मा, राजेश आचार्य, रघबीर कुटेल, सुतीश कुटेल, ज्ञान बत्रा, प्रमोद फोर, हेप्पी सिंह, मास्टर जयपाल, नरेश फोर, ओमी देवी, भूपेंद्र पान्नू, निट्टू कैमला, ईश्वर पान्नू, भूपेंद्र लाठर, मोहित क बोज, जगरूप संधू, सतपाल त्यागी, कर्मबीर पूर्व सरपंच, राजू बरसत, किशोर रावल, सुरेंद्र शर्मा, डॉ० जसवंत मलिक, जोगिंद्र अलिपूर, ओमप्रकाश गुढा, जोगिंद्र संधू व जिला प्रचार सचिव रामा मदान सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।