5 Dariya News

भाविप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त दान से बडा दान दुनिया मे कोई नही-सांगवान

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण कौशिक)

घरौंडा 20-Jul-2014

आज नगर खेडा पर भारत विकास परिषद् की घरौंडा शाखा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 87 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर मे मुख्यातिथि विधायक नरेन्द्र सांगवान ने कहा कि रक्त दान से बडा दान दुनिया मे कोई नही है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है। इससे बडा पुण्य का कार्य ओर नही हो सकता। उन्होने स्वयं भी 55 बार रक्तदान किया है। उन्होने भाविप के इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर प्रान्तीय सयोंजक दीपक आन्नद ने भी शिरक्त की। शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल ने कहा कि रक्त का इस दुनिया मे कोई विक्लप नही है। अधिकाधिक रक्तदान करना चाहिए ताकी किसी की जिन्दगी बचाई जा सके। शाखा सचिव धीरज भाटिया ने बताया कि आज ही भाविप द्वारा वार्ड 7 मे बी पी एंव शुगर चैकअप कैम्प लगाया गया। जिसमे मुख्याातिथि पार्षद लखविन्द्र सिह रहे। फिजियोथैरेपी सैंटर पर भी कैम्प का आयोजन किया गया।इस मौके पर गुलशन सिन्धवानी, अरूण अग्रवाल, पुरूषोत्तम सेठी, विक्रांत राणा, अजय गुप्ता,राहुल गर्ग, नरेन्द्र राणा, कपिल गुप्ता, मोहन राणा, संदीप भाटिया, ईश्वर गुप्ता,राजेन्द्र अमर,अनिल शास्त्री व अन्य सदस्य मौजूद रहे।