5 Dariya News

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बना पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था : महीपाल ढांडा

5 Dariya News

पानीपत 28-Jun-2024

हरियाणा के विकास,पंचायत एवं सहकारिता मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने शुक्रवार को पानीपत जिले के गांव राजा खेड़ी व कुटानी में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के सफल प्रयास से देश पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले समय में देश अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे स्थान पर होगा। 

राज्य सरकार की यह पहल लोगों में ऊर्जा का संचार कर रही है। यह पहला अवसर है जब प्रशासन लोगों के द्वार पर जाकर न केवल उनकी समस्याओं को पूछता है बल्कि निश्चित समय में उनका समाधान भी करता है। इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने समस्याएं दी है उनका निस्तारण हर हाल में होगा। इसको लेकर वे गंभीर है , उनका चिंतन व मंथन सकारात्मक है। जिसके भविष्य में परिणाम सार्थक होंगे।

विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिजली पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आमजन की समस्याओं को दूर करने को लेकर वे लगातार गांव -गांव जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है। उनका उद्देश्य लोगों की सेवा करना व जरूरतमंद को वह सब कुछ उपलब्ध कराना है जिसको लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

India became fifth largest economy under the leadership of Narender Modi : Mahipal Dhanda

Panipat

Haryana Minister of State for Development, Panchayat, and Cooperation Mr Mahipal Dhanda, while addressing the concerns of residents in villages Raja Khedi and Kutani of Panipat district on Friday, said that due to the successful efforts of the Central Government, the country has become the fifth largest economy. In the near future, it is poised to rise to third place globally. 

The state government's initiative is injecting renewed vigor into the people. This marks the first instance where the administration reaches out directly to the people, not only inquiring about their issues but also committing to resolve them within a specified timeframe. 

Problems raised through this program will be addressed without fail. This commitment reflects a serious intent, with positive thinking and productive brainstorming that promises significant future outcomes.

The Minister said that providing electricity and water is our priority. To redress the grievances of the common people, he is continuously going from village to village. Their aim is to serve the people and provide everything to the needy, for which this program has been launched.