5 Dariya News

तस्सदुक हुसैन मुफ्ती ने सुचेतगढ़ सीमा का दौरा कर पर्यटन परिदृष्य का जायजा लिया

मंत्री ने पर्यटक आकर्शण हेतु पूर्व स्वतंत्रता रेलवे प्लेटफार्म बहाल करने पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 20-Mar-2018

पर्यटन मंत्री तस्सदुक हुसैन मुफ्ती ने सुचेतगढ़ सीमा पर फ्रंटियर एक्सप्रैस थीम सह संग्रहालय तथा गलियारे में पूर्व स्वतंत्रता रेलवे प्लेटफार्म को यथाषीघ्र बहाल करने के अतिरिक्त क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु स्थल के लिए विस्तृत कचरा प्रबंधन तैयार करने पर बल दिया। मंत्री ने यह बात सुचेतगढ़ सीमा के अपने दौरे के दौरान कही, जहां पर उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन ढांचे के विकास हेतु विभिन्न एजैंसियों द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।मंत्री को सुचेतगढ़ सीमा पर मौजूदा टूरिस्ट रिसेप्षन सैंटर तथा आगामी पर्यटन ढांचे के अतिरिक्त बहु उददेषीय हाल के विकास के बारे में बताया गया। तस्सदुक मुफ्ती ने सुचेमगढ़ सीमा पर बाघा बार्डर की तर्ज पर वीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू करने के अतिरिक्त सार्वजनिक सुविधाओें तथा पर्यटक आकर्शण हेतु बेहतर डिजाईन वाहन पार्किंग तथा सौंदर्यकरण के लिए नये कदम उठाने पर बल दिया। उन्होंने सम्बंधितों को वैज्ञानिक रेखाओं पर कचरा प्रबंधन योजना की ढांचागत प्रक्रिया बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप संभागीय मजिस्टेªट आर.एस. पुरा को कार्य की प्रगति की निगरानी तथा इस सम्बंध में एक स्थिति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिये। 

मंत्री ने ग्रामीण विकास के अभिसरण में पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित कला प्रषिक्षण तथा कृशि उत्पाद इकाई नई बस्ती का भी दौरा किया। इसके उपरांत मंत्री ने सुचेतगढ़ तथा घराना वैटलैंड का दौरा कर  सम्बंधित अधिकारियों से पर्यटकों की आवाजाही तथा ढांचे की जानकारी ली।वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने मंत्री को सर्दियों के दौरान वैटलैंड में आने वाली प्रजातियों के बारे में बताया। क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि प्रवासी पक्षी उनकी फसले क्षतिग्रस्त करते हैं तथा उन्होंने क्षेत्र के लोगों की अन्य समस्याओं के बारे में भी बताया। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को ध्यानपूर्वक सुना तथा सम्बंधितों को स्थानीय लोगों का दीर्घावधि तथा अल्पावधि पुनर्वास करने के अतिरिक्त प्रभावितों को राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। मंत्री ने अधिकारियों को अपने प्रयासों को बढ़ाने के निर्देश दिये तथा कहा कि निर्धारित समय के भीतर परिणामी लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके।मंत्री ने विभागों के मध्य तालमेल बनाये रखने की मांग की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों पर बल देते हुए कहा कि वे  सुचेतगढ़ सीमा को एक सर्वक्षेश्ठ पर्यटक स्थल बनाने के लिए उत्साह एवं समर्पण से कार्य करें।पर्यटन निदेशक जम्मू समिता सेठी, पर्यटन उपनिदेशक जम्मू, पर्यटन सहायक निदेशक जम्मू तथा सम्बंधित विभागों के कई अन्य अधिकारी मंत्री के साथ थे।