5 Dariya News

तस्सदुक हुसैन मुफ्ती ने पर्यटन कर्मचारियों की क्षमता निर्माण, पर्यावरण-अनुकूल ढांचे के निर्माण पर बल दिया

पर्यटन विभाग ,जेकेटीडीसी के कामकाज की समीक्षा की

5 Dariya News

जम्मू 28-Feb-2018

पर्यटन मंत्री तस्सदुक हुसैन मुफ्ती ने आज पर्यटन विभाग कश्मीर तथा जम्मू व कश्मीर पर्यटन विकास निगम की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु एक बैठक की अध्यक्षता की।बैठक के दौरान मंत्री ने विभाग की सम्पतियों, उनके उन्नयन तथा नवीनीकरण, स्टाफ के क्षमता निर्माण कार्यो, सम्पतियों के कचरा प्रबंधन तथा प्रोत्साहित गतिविधियों की जानकारी मांगी।जेकेटीडीसी के उपचेयरमैन रफी अहमद मीर, पर्यटन सचिव सरमाद हफीज, र्प्यटन निदेशक कश्मीर महमूद ए शाह, पर्यटन के उपनिदेशक पीरजादा जहुर, वसीम रजा के अतिरिक्त विभाग तथा निगम के अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे जिन्होंने पर्यटकों के आरामदायक ठहराव के लिए विभिन्न पर्यटक स्थलों में किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। पर्यटन निदेशक कश्मीर ने विभाग की कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने मंत्री को बताया कि विभाग के पास विभिन्न स्थलों पर 61 हट, 28 रेस्तरां, 29 कार्यालय भवन, 10 पार्क, 9 क्यिोस्क, 4 समुदायिक केन्द्र हैं, जिनका रखरखाव विभाग द्वारा किया जा रहा है।मंत्री ने पर्यटक स्थलों पर हटों तथा अन्य परिसम्पतियों के उचित डिजाईन के लिए विशेशज्ञों की सलाह पर बल दिया।पर्यटन सचिव सरमाद हफीज, जो जेकेटीडीसी के एमडी भी हैं, ने जेकेटीडीसी तथा इसकी परिसम्पतियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।पर्यटन सचिव ने बताया कि जेकेटीडीसी के पास प्रतिदिन के लिए 3665 बिस्तर की क्षमता है तथा पूरे राज्य में 37 रेस्तरां और कैफेटेरिया चल रहे हैं साथ ही पर्यटकों की परिवहन की जरूरतों को पूरा करने हेतु बढ़िया वाहनों की सुविधा भी है।म्ंत्री ने एक खुबसूरती से डिजाईन किये गये संसाधन वेबसाईट के माध्यम से सम्पतियों को बढावा देने के अतिरिक्त बेहतर सेवाओं हेतु कर्मचारियों के क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर भी बल दिया।अंत में मंत्री ने विभाग और निगम की सुचारू कार्यप्रणाली हेतु कार्यों को समय पर पूरा करने हेतु बल दिया।