5 Dariya News

सम्मान दिवस रैली राजनीति में करेगी नए आयाम स्थापित : सांगवान

5 दरिया न्यूज (प्रशांत कौशिक)

कोहण्ड 21-Oct-2013

1 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए विधायक नरेंद्र सांगवान ने सोमवार को गांवों का तूफानी दौरा किया और लोगों को रैली का न्यौता दिया। सांगवान ने गांव कोहंड, गूढ़ा, बेगमपुर, खोराखेड़ी, शेखपुरा खालसा, मलिकपुर, ध्याणा, फुरलक, रायपुर जाटान, गगसीना और स्टोंडी में जाकर लोगों से रैली में पहुंचने का आह्वान किया। विधायक नरेंद्र सांगवान ने कहा कि ताऊ देवीलाल के 100वें जन्मदिन पर आयोजित की जा रही सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक और रिकार्ड तोड़ साबित होगी। जनता का भारी समर्थन इनेलो के साथ है। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों में रैली को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। रैली में हरियाणा से लाखों लोग शामिल होंगे। सांगवान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। विकास के मामले में हरियाणा पिछड़ गया है। जिस प्रदेश को ताऊ देवीलाल ने विश्व के मानचित्र पर लाकर खड़ा किया था, उसी प्रदेश को आज कांग्रेस ने क्राइम के मामले में नंबर वन बना दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। हर काम के लिए पैसे की मांग की जाने लगी है। बड़े-बड़े घोटालों से प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी को सिर्फ मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी दी है। 

विधायक नरेंद्र सांगवान ने दावा करते हुए कहा कि आने वाला समय इनेलो का है। कांग्रेस से दुखी हो चुकी जनता ने इनेलो को सत्ता सौंपकर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तरीय पहचान पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन राजबीर स्टोंडी, पूर्व चैयरमेन कुलदीप चौधरी, किसान सेल के प्रदेश महासचिव कुलदीप मान, बीसी सेल प्रधान ईश्मसिंह पाल, बलबीर पुनिया, सुमेर डिंगर माजरा, राजेश कल्याण, राजेश कश्यप,जगरूप संधू, ऋषिपाल, महेंद्र, किशोर गुज्जर, महताब, ओमप्रकाश, गजे ङ्क्षसह, सुरजीत संधू, रोहताश बेगमपूर, सतपाल, गीताराम, उमेद कश्यप, जोगिंद्र संधू, नरेश फोर, राजबीर, प्रमोद फोर, लवली पूर्व सरपंच, जयपाल, पवन कुमार, फूल सिंह, प्रदीप, प्रेम, सुक्रमपाल, बलकार संधू सरपंच, राजकिशन, बिंद्र राणा, महावीर, रघुबीर राणा, राकेश संधू, आदि मौजूद रहे।