5 Dariya News

Public Works Minister Dr. Banwari Lal hoists flag in Gurugram

5 Dariya News

Gurugram 15-Aug-2024

Public Works and Public Health Engineering Minister, Dr. Banwari Lal, hoisted the flag at Gurugram.In his address, Dr. Banwari Lal extended Independence Day greetings to the people of Gurugram, stating that today is a day of joy and pride for every Indian. 

The ‘Har Ghar Tiranga’ campaign has painted the entire country in the colors of patriotism.  He said that for this day, countless sons of Mother India sacrificed everything. Many patriots endured hardships and sufferings for this day.Dr. Banwari Lal referred to the vision of a developed India and said that Haryana will play a significant role in this meaningful journey of pride. 

Gurugram district will have a special place in this role. He said that Gurugram is not only a modern and developed city in Haryana but also has a unique identity at the national and international levels. Under the leadership of Prime Minister, Narendra Modi and Chief Minister, Nayab Singh Saini, the double-engine government is actively prioritizing the development of world-class infrastructure throughout Haryana and paving the way for prosperity through connectivity.

He mentioned that the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign for environmental protection is a significant part of these efforts. He urged Gurugram residents to participate in a major tree planting campaign on August 16 and contribute to providing a better and cleaner environment for future generations.

बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता देकर कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रही सरकार-डा. बनवारी लाल

जनस्वास्थ्य मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद स्मारक पर बलिदानियों को किया नमन

गुरुग्राम

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना में गर्व से गौरव की  सार्थक यात्रा में हरियाणा की महती भूमिका रहेगी जिसमें गुरुग्राम जिले का विशेष स्थान होगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम न केवल हरियाणा बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आधुनिकता और विकास की विशेष पहचान रखता है।

जनस्वास्थ्य मंत्री गुरुग्राम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण के बाद नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी शहीद स्मारक पर बलिदानियों को नमन किया और मार्च पास्ट का निरीक्षण किया भव्य परेड की सलामी ली।जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की डबल ईंजन सरकार सक्रिय रूप से हरियाणा के कोने-कोने में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है और कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

गुरूग्राम जिला में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे व द्वारका एक्सप्रेस-वे जैसी देश की बड़ी सड़क परियोजनाएं इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मिलेनियम सिटी सैंटर से ओल्ड गुरुग्राम को मैट्रो रेल से जोड़ने के लिए 5450 करोड़ रूपए की परियोजना पर कार्य भी शुरू हो चुका है।   हरियाणा सरकार विकास के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है। जिसमें प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प पथ पर आगे बढ़ते हुए भविष्य की चुनोतियों के निवारण के लिए अभी से सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।

जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक पेड़ मां के नाम अभियान भी उन्ही सार्थक प्रयासों का अहम हिस्सा है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान का साक्षी बनने का आह्वान् करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी को बेहतर व स्वच्छ वातावरण देने के महाअभियान में अपनी सहभागिता अवश्य रखे। पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज को खोखला करने वाली नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए नशामुक्त भारत अभियान की पहल की गई है।