Chief Minister visits at Shri Tara Baba Kutiya
Offers prayers at Shri Tara Baba Ji's Samadhi
5 Dariya News
Sirsa 31-Jul-2024
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, visited Shri Tara Baba Kutiya located on Rania Road in Sirsa district on Wednesday, where he offered prayers at Baba Ji's samadhi. The Chief Minister also participated in the special prayers held in Kutiya.
After this, he visited the Sant Ashram and received blessings from the Spiritual Orator Jaya Kishori. Meanwhile, MLA Sirsa, Sh. Gopal Kanda welcomed the Chief Minister. Former MP, Smt. Sunita Duggal, former MP, Dr. Ashok Tanwar, Sardar Manjinder Singh Sirsa, and others were also present on the occasion.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री तारा बाबा जी की समाधि पर नवाया शीश
चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बुधवार को जिला सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा जी कुटिया में पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा जी की समाधि पर शीश नवाया। उन्होंने बाबा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पूजा अर्चना की। कुटिया में शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर चल रही विशेष पूजा में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए।
इसके बाद उन्होंने संत आश्रम में पहुंचकर कथा वाचिका जय किशोरी से आशीर्वाद लिया।मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के श्री तारा बाबा जी की कुटिया पहुंचने पर पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं सिरसा के विधायक श्री गोपाल कांडा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा आदि मौजूद थे।