Complete development works related to citizen amenities on priority: Rao Inderjit Singh
The Minister directed to prepare an action plan to improve the cleanliness and sewer systems
5 Dariya News
Gurugram 25-Jun-2024
Union Minister of State, Rao Inderjit Singh today held a meeting with the administrative officers in Gurugram to review various development works of the city, including cleanliness and arrangements being made for drainage of rainwater during monsoon.
In the meeting, the Union Minister also sought reports on the progress of various ongoing development projects in Gurugram from CEO GMDA, Sh. A. Sreenivas, Gurugram, Municipal Commissioner, Sh. Narhari Singh Bangar, and Deputy Commissioner, Sh. Nishant Kumar Yadav. Divisional Commissioner, Sh. Ramesh Chand Bidhan was also present at the meeting.
The Union Minister emphasised that Gurugram is a global city. Therefore, officers must ensure a clean environment for the residents by making persistent efforts to resolve the issues of garbage and waterlogging. He directed that garbage in the city should be promptly lifted.
Apart from this, he also directed to prepare an action plan to improve the cleanliness and sewer systems in extended areas.The Minister directed municipal officers to significantly enhance the cleanliness system.
He also directed GMDA officers to remove any permanent or temporary obstructions affecting the drainage system and said that immediate action should be taken to clear blockages in drains that cause waterlogging. Apart from this, those who dispose of garbage in the drains should be strictly dealt with.
नागरिकों की सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरे करें संबंधित अधिकारी : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री ने निवर्तमान मेयर व पार्षदों से विकास कार्यों में आवश्यक सुधार को लेकर मांगे सुझाव, अधिकारियों संग जल्द करेंगे बैठक
गुरुग्राम
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर गुरूग्राम शहर से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था सहित बरसात के समय होने वाले जलभराव के लिए किए जा रहे इंतजामो की समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान जीएमडीए के सीईओ ए. श्रीनिवास, नगर निगम गुरूग्राम के कमिश्नर नरहरि सिंह बांगड़ व डीसी निशांत कुमार यादव से गुरूग्राम में किए जा रहे विकास कार्यो की रिपोर्ट भी मांगी। इस दौरान बैठक में मण्डलायुक्त रमेश चंद्र बिधान भी मौजूद रहें।
केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूग्राम एक वैश्विक शहर है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में स्थित लोगों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराते हुए अधिकारियों के स्तर पर गंभीरता से प्रयास करते हुए कूड़े व जलभराव की समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने समयबद्धता के साथ शहर के व्यस्ततम इलाकों से कूड़ा उठा लिये जाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही विस्तारित क्षेत्रों के सफाई व्यवस्था, सीवर व्यवस्था को ठीक करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करें। उन्होंने जीएमडीए के अधिकारियों को कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावित करने वाले स्थाई या अस्थाई अवरोध को हटाया जाए। ऐसे अवरोध जिनकी वजह से नालियां अवरूद्ध होती हैं और जल जमाव की समस्या पैदा होती है उनको तत्काल हटाया जाए। साथ ही नालों में कूड़ा डालने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए।
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान दमदमा झील में जीएमडीए द्वारा पाइप लाइन द्वारा सीवरेज का शोधित पानी डालने की योजना व गांव वजीराबाद में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण प्रगति की रिपोर्ट भी मांगी। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि दमदमा झील में ट्रीटेड वाटर को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।