5 Dariya News

Governor Shiv Pratap Shukla inaugurates National Book Fair

5 Dariya News

Shimla 21-Jun-2024

Governor Shiv Pratap Shukla today inaugurated the 8th National Book Fair being organised at the historic Ridge in Shimla. The book fair is being organised under the joint aegis of Centre for Art and Readership Development (OCARD India), Himalaya Sahitya Sanskriti Evam Paryavaran Manch and Municipal Corporation, Shimla. 

The book fair is being organised from 21st to 30th June at Padamdev Complex, Shimla. The Governor appreciated the special contribution of Himalaya Sahitya Sanskriti Evam Paryavaran Manch as the local convener of the fair and its successful efforts to promote book culture in Shimla for the last eight years.

The Governor said that there is no better friend than books and hence he too has come to this book fair to meet his friends. He said that in today's digital environment where the reading habit is declining day-by-day, the role of such an event becomes very important.

Through this event, books on different subjects, streams and thoughts have been brought together under one roof and this would surely benefit the readers, he added. He emphasized that such events should be organised regularly not only in Shimla but in other districts of Himachal as well.

Rakesh Gupta, Director, OCARD India and S.R. Harnot, President, Himalaya Sahitya Sanskriti Evam Paryavaran Manch welcomed the Governor on the occasion.

राज्यपाल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ किया

शिमला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आठवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ किया। पुस्तक मेला सेंटर फार आर्ट एंड रीडरशिप केंद्र (ओकार्ड इंडिया), हमालय साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण मंच व नगर निगम शिमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 30 जून, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने मेले के स्थानीय संयोजक के रूप में हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच के विशेष योगदान की सराहना की। उन्होंने शिमला में पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विगत आठ वर्षों से मंच के प्रयासों को भी सराहा। राज्यपाल ने कहा कि पुस्तकों से बेहतर कोई मित्र नहीं हो सकता, इसलिए वह भी इस पुस्तक मेले में अपने दोस्तों को मिलने आए हैं। 

उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल परिवेश में जहां पढ़ने की क्षमता दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है, ऐसे आयोजनों की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। इन आयोजनों के माध्यम से विभिन्न विषयों, धाराओं और विचारों पर आधारित पुस्तकें एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई गई हैं जिससे पाठकों को निश्चित रूप से लाभ होगा। 

उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन न केवल शिमला बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरंतर आयोजित किए जायेंगे। इससे पहले, ओकार्ड इंडिया के निदेशक राकेश गुप्ता और हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने राज्यपाल का स्वागत किया।