5 Dariya News

Government’s aim is to keep every person healthy through yoga : Nayab Singh Saini

100 more Vyayamshals to be opened in the state in 60 days

5 Dariya News

Hisar 21-Jun-2024

Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini announced that 100 additional Vyayamshalas will be established in the state over the next 60 days to facilitate regular yoga practice.

The Chief Minister was addressing yoga practitioners at a state-level event organized in Hisar today to celebrate the 10th International Yoga Day. The program was conducted by the Haryana Yoga Aayog and the AYUSH Department.

He stated that Vyayamshalas have been opened by identifying 1121 places in the state and regular yoga sessions already taking place in 714 of these facilities. The Haryana government aims to bring yoga to every household in the state to promote health and well-being. 

Yoga, is not just an important aspect of life but also a way of life. He highlighted that Prime Minister Sh Narendra Modi had a resolution passed in the United Nations General Assembly in 2014, granting international recognition to yoga. 

This resolution was supported by 177 countries. Today, 217 countries worldwide celebrate June 21 as International Yoga Day. On this occasion, practitioners participated in yoga sessions in parks, auditoriums, homes, localities, and panchayats.

Chief Minister said that to connect people with yoga and improve their health, the government has appointed 877 Ayush Yoga Sahayaks who will provide daily yoga instruction. After this, the Yoga Sahayaks will give information about the importance of yoga to improve the health of the patients and their families visiting  Ayush dispensaries.

He highlighted that during the COVID-19 pandemic, when there were no medicines or vaccines available, many people turned to yoga to combat the disease and experienced significant relief. Today, yoga is celebrated as a festival.

In modern times, everyone's life has become hectic, leading to mental stress. Yoga not only alleviates stress but also energizes the body. A healthy body accelerates personal and societal development. He urged everyone to pledge to move forward through yoga.

Do yoga, stay healthy

The Chief Minister appealed to the public to make yoga a part of their daily routine to safeguard their health. "Do yoga, stay healthy," he emphasized. He said that the Haryana government has decided to incorporate yoga into the school curriculum. 

Every day, students are made to practice yoga for five minutes before the morning assembly. He highlighted that yoga is an ancient Indian practice, popularized globally by Yoga Guru Baba Ramdev. Prime Minister Sh Narendra Modi's vision further contributed to spreading yoga worldwide. 

The Chief Minister congratulated the people of Haryana on International Yoga Day and added that this year's theme is "Yoga for Self and Yoga for Society."On this occasion, the Chief Minister also released the booklet "Yoga Protocol” of Haryana Yoga Aayog.

In addition, the Chief Minister inaugurated two Vyayamshalas in Hisar district and laid the foundation stone for two more. He announced a reward of Rs two lakh for the school students who performed yoga during the event and honored several social institutions associated with yoga.

Chief Minister himself practiced yoga

During the event, Chief Minister Nayab Singh participated in a yoga session alongside the attendees and listened to Prime Minister Sh Narendra Modi's address from Srinagar, where he conveyed a message to the nation on International Yoga Day.

Make the mind and body healthy through yoga - Health Minister

Haryana Health Minister Dr. Kamal Gupta said that states like Goa, Madhya Pradesh, and Rajasthan have shown interest in learning about the process of opening yoga centers and Vyayamshalas in Haryana. He said that the significance of yoga is also highlighted in the teachings of the Gita, and underscored the necessity of practicing yoga to maintain good health.

Deputy Speaker of the Haryana Vidhan Sabha Sh. Ranbir Gangwa, Chairman of the Haryana Yoga Aayog Jaiveer Arya, and Additional Chief Secretary of the Health and AYUSH Department Sudhir Rajpal also spoke on this occasion.

सरकार का ध्येय योग के जरिये हर व्यक्ति को रखना है स्वस्थ-नायब सिंह

प्रदेश में 60 दिनों में 100 और व्यायामशालाएं खोली जाएंगी

हिसार

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी 60 दिनों में 100 और व्यायामशालाएं खोली जाएंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनमे नियमित योग का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री आज हिसार में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में योग अभ्यास करने आए योग साधकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1121 स्थानों को चिन्हित करके व्यायामशालाएं खोली गई है और इनमें से 714 व्यायामशालाओं में नियमित योग हो रहा है। हरियाणा सरकार का प्रदेश में घर-घर तक योग को पहुंचाने का ध्येय है और इसी  के जरिये लोगों को स्वस्थ भी करना है। योग जीवन का न सिर्फ अहम हिस्सा है, बल्कि जीवन जीने का भी तरीका  है। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा से प्रस्ताव पारित कराया था, जिसका विश्व के 177 देशों ने समर्थन  किया था। आज पूरी दुनिया के 217 देश 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहे हैं। इसी के तहत आज पार्कों, सभागारों, घरों, मुहल्लों, पंचायतों के अंदर साधकों ने योग का अभ्यास किया गया। 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि लोगों को योग से जोड़ने और उनके स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सरकार ने 877 आयुष योग सहायकों की नियुक्तियां की हैं, जो कि प्रतिदिन योग सिखाएंगे। इसके बाद योग सहायक आयुष डिस्पेंसरी में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए योग के महत्व की जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय जब कोई दवा व वैक्सीन नहीं थी,  तब लोगों ने इस बीमारी से निजात के लिए योग को अपनाया और बीमारी से काफी हद तक छुटकारा भी पाया। आज योग एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। वर्तमान दौर में सभी की जिंदगी भाग-दौड़ की हो गई है, जिससे मन में तनाव भी रहता है। योग न सिर्फ तनाव को दूर करता है, बल्कि शरीर में ऊर्जा भी पैदा करता है। अगर शरीर स्वस्थ रहता है तो जीवन में विकास की गति भी तीव्र रहती है। संकल्प लेना चाहिए कि हमें योग के जरिये आगे बढ़ना है।

करें योग, रहें निरोग

मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया  कि योग को अपने प्रतिदिन की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि योग से शरीर को बीमार होने से बचाया जा सके। इसलिए करें योग, रहें निरोग। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि योग को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। हर रोज प्रार्थना सभा से पहले पांच मिनट विद्यार्थियों को योग अभ्यास करवाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि योग पद्धति भारत की प्राचीन विधा है और योग गुरु बाबा रामदेव ने न केवल भारत के लोगों को बल्कि विश्व के लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। उसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूर दृष्टि से योग को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम स्वयं के लिए योग व समाज के लिए योग है।

योग कर शरीर को बनाए स्वस्थ-स्वास्थ्य मंत्री

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के योग एवं व्यायामशालाओं के खोलने की प्रक्रिया के बारे गोवा, मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में जानकारी लेने में रुचि दिखाई है। गीता के संदेश में भी योग महत्व के बारे में बताया गया है। आज निरोग रहने के लिए योग करना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने किया पुस्तिका का विमोचन

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने हरियाणा योग आयोग की पुस्तिका योग प्रोटोकॉल का विमोचन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हिसार जिले की दो और व्यायामशालाओं का उद्घाटन तथा दो  व्यायामशालाओं का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा उन्होंने योग कार्यक्रम के दौरान योग की प्रस्तुति देने वाले स्कूली छात्रों को दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने  योग से जुड़ी कई सामाजिक संस्थानों को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं किया योगाभ्यास

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने लोगों के बीच बैठ कर ही योग किया और श्रीनगर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के लोगों के दिए गए संदेश को उद्बोधन भी सुना। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयवीर आर्य तथा स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने भी संबोधित किया।