Amit Shah chairs a high-level review meeting on security scenario in Jammu and Kashmir
Union Home Minister says, fight against terrorism in Jammu and Kashmir is in its decisive phase
5 Dariya News
New Delhi 16-Jun-2024
Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah chaired a high-level review meeting on security scenario in Jammu and Kashmir in New Delhi today.
The meeting was attended by National Security Advisor Shri Ajit Doval, the Lieutenant Governor of J&K Shri Manoj Sinha, Chief of Army Staff General Manoj Pande, Union Home Secretary, Director, Intelligence Bureau, Senior Army Officers including Chief of Army Staff (Designate) Lt. General Upendra Dwivedi, Director General of CAPFs, Chief Secretary, DGP of J&K and other senior officers.
Union Home Minister directed security agencies to replicate the successes achieved in Kashmir valley through Area Domination Plan and Zero Terror Plan in Jammu division. Shri Shah asserted that Prime Minister Shri Narendra Modi-led government is committed to set an example by cracking down on terrorists through innovative means.
Shri Amit Shah directed all security agencies to work in a mission mode and ensure quick response in a coordinated manner. Union Home Minister said that the fight against terrorism in Jammu and Kashmir is in its decisive phase.
Shri Amit Shah emphasised on seamless coordination amongst the security agencies, identifying vulnerable areas and addressing the security concerns of such areas. Reiterating Zero Tolerance Policy against Terrorism under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi, Home Minister said that the government will leave no stone unturned in rooting out terrorism from Jammu and Kashmir.
Union Home Minister said that efforts of Government of India have yielded great positive results in Kashmir Valley with significant reduction in terror related incidents. He noted that the improvement in law-and-order situation is reflected in record flow of tourists in Kashmir Valley.
Shri Shah appreciated security agencies and J&K administration for successful conduct of Lok Sabha elections, which witnessed record voter turnout in Jammu and Kashmir.
अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
अमित शाह ने एजेंसियों को जम्मू में एरिया डॉमिनेशन प्लान और ज़ीरो टेरर प्लान के माध्यम से कश्मीर घाटी में हासिल की गई सफलताओं को दोहराने के निर्देश दिए
नई दिल्ली
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य पर आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, केन्द्रीय गृह सचिव, निदेशक, आसूचना ब्यूरो, सेनाध्यक्ष (नामित) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs)के महानिदेशक, जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव एवंपुलिस महानिदेशक सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने एजेंसियों को जम्मू में एरिया डॉमिनेशन प्लान और ज़ीरो टेरर प्लान के माध्यम से कश्मीर घाटी में हासिल की गई सफलताओं को दोहराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इनोवेटिव तरीकों से आतंकियों पर कार्यवाही कर एक मिसाल बनाने के लिए कटिबद्ध है। गृह मंत्री ने सभी एजेंसियों को मिशन मोड में काम करने और समन्वित तरीके से त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर बल दिया। श्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में है।
श्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय पर जोर देते हुए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और उनकी सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान देने पर ज़ोर दिया। गृह मंत्री ने स्थानीय खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने, सुरंगों का पता लगाने और ड्रोन का मुकाबला करने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को भारत सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए गृह मंत्री ने कहा, जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद के सफाये के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं में महत्वपूर्ण कमी के साथ-साथ बड़े पैमाने पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।उन्होंने कहा कि कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों का आना वहांकानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार को दिखाता है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने जम्मू और कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान के साथ लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जम्मू और कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की।